कांग्रेस, NCP और शिवसेना की तिकड़ी ने कैसे दी BJP को 'मात

नई दिल्ली :


महाराष्ट्र में बीजेपी ने रातों-रात उलटफेर करते हुए देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया था. वहीं, अजित पवार डिप्टी सीएम बन गए. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के लिए यह बड़ा झटका था, क्योंकि तीनों दल गठबंधन की कवायद में लगे थे और उद्धव ठाकरे के रूप में सीएम पद के उम्मीदवार पर सहमति भी बन गई थी. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. इस बीच बीजेपी लगातार बहुमत साबित करने का दावा करती रही. अजित पवार भी बीजेपी का साथ देने की बात कर रहे थे ट्विटर वॉर शुरू कर दिया था. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए फैसला मंगलवार की सुबह 10:30 बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बुधवार यानी शाम 5 बजे तक सदन में देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित करें. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बहुमत साबित करने के लिए गुप्‍त मतदान नहीं होगा और इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. कोर्ट के फैसले के बाद सदन में बहुमत साबित करने की तैयारी शुरू हो गई, लेकिन बहुमत साबित करने की नौबत ही नहीं आई.


 


Popular posts
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर लगी रोक, इसी साल जुलाई से हुई थी शुरू
अजित पवार ने कहा-मैं आज भी राकांपा में हूं, शरद पवार हमेशा रहेंगे उनके नेता, पीएम को भी कहा थैंक्यू
अमित शाह ने कहा- हमने नहीं, शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया, फडणवीस बोले- सही समय पर अपनी बात रखूंगा
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने संविधान दिवस पर मंत्रालय के सामने सरदार पटेल उद्यान में देश में 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों से भी भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा वाचन की गई संविधान की उदे्दशिका इस प्रकार है:- "हम, भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को : सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़-संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ईसवी (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सत्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। " इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।